Breaking News
Home / BREAKING NEWS / Basti: नहर के पानी ने सैकड़ो बीघा गेहूं, सरसों की फसल को किया बर्बाद किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी गेहूं की फसल जलमग्न।

Basti: नहर के पानी ने सैकड़ो बीघा गेहूं, सरसों की फसल को किया बर्बाद किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी गेहूं की फसल जलमग्न।


l

रिपोर्ट – अनील शुक्ला ब्यूरो बस्ती

बस्ती। बस्ती जिले के सबसे बड़ी तहसील हरैया के मजगवां पाठक गांव के पास नहर काटने से हजारों बीघा गेहूं सरसों सहित फैसले जलमग्न हो गई जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई नहर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई किसानों का कहना है कई वर्षों से नहर की सफाई नहीं हो पाई है फिर भी उसमें ज्यादा पानी छोड़ने से नहर टूट गई हजारों बीघा फैसला जलमग्नहो गईनहर के पानी ने सैकड़ो बीघा गेहूं, सरसों की फसल को किया बर्बाद किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी गेहूं की फसल जलमग्न कैसे बच्चों की शिक्षा और बच्चों को निवाला दे पाएंगे किसान गेहूं की फसल पानी भरने से बर्बाद हो गई सरसों सूख जाएगी कैसे होगी भरपाई किसने की नहर विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर कुंभकरण नींद में सो रहे हैंनहर के पानी ने सैकड़ो बीघा गेहूं, सरसों की फसल को किया बर्बाद किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी गेहूं की फसल जलमग्न होने से किसान की मुश्किल बढ़ा दी कैसे भरेगा पेट बच्चों का कैसे कर्ज उतरेंगे बैंकों काकिसानों की चिंता साल भर उनके बच्चों का कैसे भरेगा पेटनहर कट जाने से पूरी फसल जलमग्न होने से हुई बर्बाद।

किसानों की मांग कैसे होगीपूरी उनके बर्बाद फसलों की भरपाई साल भर कैसे चलेगा उनके परिवार का खर्चा और जरूरत के सामान कैसे हो पाएंगे गेहूं ही एक फसल थी जिससे किसान की जीवन पूंजी रहती थी गेहूं बर्बाद होने से भुखमरी के कगार पर है मलिक बाबा पाठक के किसान कैसे इनको न्याय मिलेगा

नहर विभाग की लापरवाही बिना साफ सफाई के बिना मरम्मत के छोड़ दिया पानी मझगवां के किसान अशोक पाठक विनम्र मत कराए नहर को चालू कर दिया जिससे गरीबों की फसल जगमग्न हो गई डूब जाने से गेहूं सूख रहे हैं पानी जाने का कोई रास्ता नहीं है जिससे फसल को बचाया जा सकता बड़ी मुश्किल से नहर का पानी बंद कराया गया लेकिन तब तक किसानों की फसल बर्बाद हो गई

गोंडा से संचालित होता है सरयू नहर खंड 3 जिसकी लापरवाही किसानों को पड़ रही है भारी भारी नुकसान किसानों को झेलना पड़ा विभाग अधिकारी कान में तलदार कर सो रहे हैं

सरयू नहर खंड 3 द्वारा पानी छोड़े जाने से नहर के पानी ने सैकड़ो बीघा गेहूं, सरसों की फसल को किया बर्बाद किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई गरीब किसानों को बैंक के कर्ज उतारने के लाले पड़ गए हैं।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Basti: दबंग के आगे प्रशासन नतमस्तक दबंगों द्वारा रास्ते पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया गरीब मुस्लिम महिलाओं की नहीं हो रही सुनवाई।

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती एसडीम और थाना अध्यक्षहरैय प्रार्थना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow