Breaking News
Home / BREAKING NEWS / Basti: डुहवा मिश्र ग्राम प्रधान और सचिव के बिगड़े बोल ग्राम पंचायत में पटरी सफाई नामपर भ्रष्टाचार की गंगा में लगाई डुबकी।

Basti: डुहवा मिश्र ग्राम प्रधान और सचिव के बिगड़े बोल ग्राम पंचायत में पटरी सफाई नामपर भ्रष्टाचार की गंगा में लगाई डुबकी।


रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती / 983993981

डुहवा मिश्र रोजगार सेवक नंद किशोर का अजब गजब कारनामा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल खंड विकास अधिकारी फोन उठाने करते हैं परहेज

बस्ती।बस्तीजिले के विकास खण्ड हरैया के ग्राम पंचायत डुहवा मिश्र में कार्यरत रोजगार सेवक नंदकिशोर का अजब गजब कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत डुहवा मिश्र में मनरेगा कार्य की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसमें रोजगार सेवक नन्द किशोर समेत हरैया ब्लाक के अन्य जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं । ग्राम प्रधान राज शर्मा , रोजगार सेवक नंदकिशोर व सचिव के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की मनसा पर पानी फिर रहा है ।

रोजगार सेवक नंदकिशोर ऑनलाइन मनरेगा साइट पर उलूल – जलूल फोटो अपलोड करके फर्जी मस्टर रोल को पूर्ण करके सरकारी धन को लूटने के फिराक में जुटे हैं । रोजगार सेवक नंदकिशोर कड़ाके की ठंड में चल रहे मनरेगा कार्य में कड़ाके की गर्मी में मनरेगा कार्य में प्रयोग किया गया मनरेगा मजदूरों की फर्जी फोटो ऑनलाइन मनरेगा साइड पर अपलोड कर रहे हैं जिसकी जांच करना जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है । कड़ाके की ठंड में चल मनरेगा कार्य में कड़ाके की गर्मी का फोटो मनरेगा ऑनलाइन साइट पर अपलोड होने पर ग्राम पंचायत डुहवा मिश्र में बड़े भ्रष्टाचार का संकेतक है यदि निष्पक्ष रूप से ग्राम पंचायत डुहवा मिश्र के विकास कार्यों की जांच हो जाए तो ग्राम प्रधान राज शर्मा समेत अन्य जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है । खंड विकास अधिकारी हरैया विनय कुमार द्विवेदी कुंभकर्णी नींद में मस्त है इन्हे ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों से कोई मतलब नहीं रहता है । ग्राम प्रधान चाहे धरातल पर कार्य कराये या कागज में कार्य कराये । खण्ड विकास अधिकारी की लापरवाही से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प है और चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है । अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत डुहवा में जारी आनलाइन फर्जी मस्टर रोल जीरो हो पाता है या नहीं । उक्त प्रकरण में सचिव ने मीडिया टीम से कहा कि मैं सब कुछ जानता हूं 10 बर्षों से सचिव के पद पर कार्यरत हूं मुझे पता है कि मीडिया क्या कहना चाहती है और ग्राम पंचायत डुहवा मिश्र में नहर की पटरी सफाई कार्य कैसे हो रही है । इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हरैया विनय कुमार द्विवेदी से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो खंड विकास अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया । मीडिया गर्मी का फोन नहीं उठाते हैं खंड विकास अधिकारी और दबंग सचिव के बिगड़े बोल आहट ग्रामीण नहीं हो रही है कोई कार्रवाई मामले को उच्च स्तरीय जांच कर कर की जाए करवाई।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Basti: ग्राम पंचायत मझौआ दूधनाथ में फर्जी हाजिरी का मस्टर रोल पूर्ण भुगतान को फाइल बढी आगे।

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती 40 मजदूरों की फर्जी फोटो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow