
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
एसडीम और थाना अध्यक्षहरैय
प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं की दर्जनों ग्रामीण महिलाएं परेशान रहे रास्ते पर अवैध निर्माण कर नहीं रुक दबंग की 60 गांठ से थाना अध्यक्ष हरैया अवैध कब्जा नहीं रोका
बस्ती। बस्ती जिले की पुलिस निर्दय हो गई हैहरैया थाना अध्यक्ष द्वारा गरीबों की सुनाई नहीं कर रहे हैं दबंग का साथ दे रही है हरैया पुलिस कि ग्रामीणों द्वारा ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों से किया हरैया थाना अध्यक्ष द्वारा दबंग से मिलकर गरीबों का रास्ता रोकने तथा अवैध निर्माण करवाने का ठेका ले रखा है दर्जनों ग्रामीण महिलाएं थाने पर शिकायत दी लेकिन थाना अध्यक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र को लेकर के रख लिया निर्माण का रुकवाने का कोई आश्वासन नहीं दिया ऐसे में गरीब जनता कैसे रास्ता रास्ता पर अवैध कब्जा तथा अवैध निर्माण पर रुकवाएगी

सालिया खातून ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से गांव के ही सीनाजोर व दबंग किस्म के व्यक्ति के ऊपर रास्ता अवरुद्ध करने का लगाया है आरोपसालिया खातून ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, पुलिस अधीक्षक बस्ती, एसडीएम हरैया को दिया है प्रार्थना पत्र.अगर निर्माण कार्य नहीं रुका तो हम लोगों का रास्ता हो जाएगा अवरुद्ध– सालिया खातून…।
सालिया खातून जैसे आधा दर्जन पीड़ित ग्रामीण इस अवैध कब्जे से है परेशान जिनको झेलना पड़ेगा परेशानी
सालिया खातून के साथ आधा दर्जन ग्रामीण लगा रहे हैं अधिकारियों चक्कर और नहीं मिल रहा है उन्हें इंसाफ…।

सवाल यह है कि क्या प्रशासन दबंगों को देगी साथ कराएगी अवैध कब्जा या अवैध निर्माण रुकवा कर खुलवाएगी रास्ता और इन ग्रामीणों को मिलेगा इंसाफ बड़ा सवाल…।पूरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के भदावल खुर्द गांव का है शिकायतकर्ता के अनुसार थाने पर नहीं हो रही है सुनवाई दबंग करवा रहे हैं अवैध निर्माण जिससे गरीबों का रास्ता उड़द हो जाएगा लेकिन पुलिस और थाना अध्यक्ष हरैया दबंग का साथ दे रही है गरीब मुस्लिम महिला की सुनवाई नहीं हो रही है कैसे मिलेगा जनता को न्याय दबंग के आगे पुलिस नस मस्तक हो गई है
LIvetvexpress.in.net Online News Portal