
रिपोर्ट- मो० तालिब संवाददाता बहराइच
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

बहराइच।नगर के थाना दरगाह शरीफ के मोहल्ला मंसूर गंज निवासी चांद बाबू पुत्र स्वर्गीय हाफ़िज़ खलील अहमद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर नाजिर पुरा कोतवाली नगर निवासी (1) निज़ामुद्दीन पुत्र अज्ञात (ससुर),(2)फूल जहां पत्नी निज़ामुद्दीन (सांस),(3)साहिबे आलम पुत्र निज़ामुद्दीन (साले),(4)शानु पुत्र निज़ामुद्दीन (साले),(5) नर्गिस पुत्री निज़ामुद्दीन (साली),(6)सबा पुत्री निज़ामुद्दीन (साली),(7)नगमा पुत्री निज़ामुद्दीन (प्रार्थी चांद बाबू की पत्नी),(8)खालसा नर्सिंग होम बहराइच निकट कुमार टाकिज के डाक्टरों पर नवजात शिशु की हत्या का आरोप लगाया है चांद बाबू ने कहा है कि मेरी शादी नगमा से 10 माह पूर्व हुई थी कुछ दिन नगमा अपने ससुराल में रही और अपने घर वालों के बहकावे में आकर अपने मामू अनीस के साथ मायके चली गई थी और वह अपने मायके में ही रहती थी जब पत्नी अपने मामू अनीस के साथ गयी थी तब वह लगभग 5 माह की प्रेगनेंट थी पति ने पत्नी नगमा को अपने घर लाने के लिए केई बार रिश्तेदारों द्वारा पंचायत की गई और रुखसती का दावा न्यायालय द्वारा दायर किया गया मगर पत्नी अपने मायके वालों के बहकावे में आकर अपनी ससुराल नहीं आई पति चांद बाबू ने अपनी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे को ससुराल वालों द्वारा षड्यंत्र कर जन्मे बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है
चांद बाबू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने ससुराल वालों व खालसा नर्सिंग होम के डाक्टरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करने की गुहार लगाई है।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal