
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
ग्राम पंचायत मझौआ दूधनाथ में चकरोड पटाई में खुली भ्रष्टाचार की कलई 40 की लगी फर्जी हाजिरी
बस्ती। जिले के गौर विकासखंड अंतर्गतग्राम पंचायत मझौआ दूधनाथ में चकरोड पटाई में खुली भ्रष्टाचार की कलई 40 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर प्रधान मनोज यादव सचिव द्वारा भ्रष्टाचार की पटकथा लिखी जा रही है ग्राम पंचायत मझौवा दूधनाथ में फर्जी हाजिरी लगाकर चक मार्ग पर घास फूस होगी हुई है और उसका भुगतान लेने के लिए प्रधान मनोज कुमार यादव और सचिव बृजेश यादव तथा रोजगार सेवक मिलकर के 300 मी चक मार्ग का भुगतान लेने की फिराक में फर्जी फोटो अपलोड करके तथा अधिकारियों को गुमराह करके भुगतान लेने के फिराक में लगे हुए हैंमनरेगा मजदूरों के नाम पर सरकारी धन लूटने पर उतारु हुए प्रधान और सचिव ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी को दिया गया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई हैप्रधान जाब कार्ड धारकों के नाम के सहारे भ्रष्टाचार करवाने मे मस्त दबंग प्रधान मनोज यादव द्वारा भ्रष्टाचार की पटकथा लिखी जा रही है इससे पूर्व में कई कार्य बिना कराए उसका भुगतान ले चुके हैं।

शिकायत के बावजूद खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच नहीं किया जाता है बाकी हिस्सेदारी लिया जाता है उसमें सेप्रधान व सचिव की साठगांठ से हो रहा भ्रष्टाचार साइड की फर्जी फोटो अपलोड का वीडिओ के के सिंह को मामले की जानकारी रहते हुए भी दिए फर्जी भुगतान करवा देते हैं इस पर कार्रवाई करने के बजाय लीपा पोती करते हैं वीडियो के के सिंह मामलेप्रधान ने नियम कानून की उड़ाई धज्जियां कागज के पन्नों में दर्ज कराई फर्जी उपस्थितिनही है धरातल पर मजदूर मनरेगा पटल पर फर्जी तरीके फोटो हो रहा अपलोडग्राम पंचायत में हो रहा भ्रष्टाचार वीडिओ गौर देख रहे तमाशा हिस्से की मलाई के लिए दे रखी है छूट सड़क का कार्य क्षेत्रजुबेर के चक से अइला ताल तक चकबंध निर्माण कार्य मे लगी जाव कार्ड धारको की फर्जी हाजिरी विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत मझौआ दूधनाथ में धरातल छोड़ 40 मजदूरों के नाम पर पटल पर दर्ज फर्जी हाजिरी से जुड़ा मामला जबकि मौके पर कोई मजदूर नहीं मिला प्रधान द्वारा कहा जाता है कि ऐसे तमाम कामों का मैं भुगतान ले चुका हूं जब तक वीडियो साहब है तब तक भ्रष्टाचार गौर में चलता रहेगा वीडियो के के सिंह को फोन किया गया तो फोन उठाने को राजी नहीं है इसका मतलब मामला उनके संज्ञान में है वह कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं या मामला मुख्य विकास अधिकारी और मनरेगा अधिकारी को के संज्ञान में लाया गया उन्होंने इस मामले पर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं कीहैं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञा लेते हुए दबंग प्रधान और सचिन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal