
रिपोर्ट – मनीष यादव संवाददाता जौनपर
खेतासराय कस्बे के चौधरी मार्केट के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना करीब सुबह 5 बजे उस समय मिली, जब पास की चाय की दुकान चलाने वाले राजेश यादव ने कबाड़ की दुकान से आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कबाड़ दुकान के मालिक फाजिल पुत्र मरहूम समीम, निवासी जोगियाना, मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की कुल चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिनमें एक खुदौली, दो जौनपुर और एक बदलापुर से पहुंची।

दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से दुकान में रखा कबाड़ पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक फाजिल के अनुसार आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमानित रूप से करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

मौके पर दमकल विभाग के 17 से 18 कर्मचारी मौजूद रहे, वहीं स्थानीय पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए रही। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया।

LIvetvexpress.in.net Online News Portal