
रिपोर्ट – समीर नक़वी
आम्रपाली से सेक्टर 25 तक जो जाम की स्थिति उत्पन हो रही थी
आधी रोड पर गाड़ी लगाकर चाय की चुस्कियां ले रहे थे
पुलिस को देखकर
गाड़ी स्टार्ट करके नौ दो ग्यारह हुए।।
थाना गाजीपुर प्रभारी जो लगातार मोर्चा संभालने के बाद क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं

आज मंगलवार को सेक्टर 25 स्थिति शराब की दुकान व बीयर की दुकान के बाहर गाड़ी लगाकर गाड़ी में ही शराब पीने वालों को सख्त हिदायत दी गई
साथ ही बीयर बार के बगल में कैंटीन बनाकर अंदर ही शराब पिलाई जा रही थी थाना प्रभारी ने सख़्त चेतावनी दी
साथ ही शराब दुकानदार को भी सख्त हिदायत दी कि यहां पर गाड़ी लगाकर और कैंटीन के अंदर कोई भी शराब न पिए
लवकुश नगर बंधा भूसे वाली गली से होते हुवे पैदल गस्त आम्रपाली चौराहे पर संपन्न हुआ
भारी पुलिस बल को देखकर जनता ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया।

साथ ही सोमवार की शाम दिल्ली में धमाका हुआ था उसको लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट पर है
थाना गाजीपुर प्रभारी के साथ क्षेत्र के तमाम चौकी प्रभारी व कांस्टेबल व महिला दरोगा व
फर्स्ट मोबाइल की कमान सक्रियता से संभाल रहे दीवान अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए ।।

LIvetvexpress.in.net Online News Portal