Breaking News
Home / BREAKING NEWS / श्री ज़फ़र मसूद के सम्मान में भव्य पुस्तक विमोचन: ‘सीट 1C’ की चमत्कारी गाथा।

श्री ज़फ़र मसूद के सम्मान में भव्य पुस्तक विमोचन: ‘सीट 1C’ की चमत्कारी गाथा।


रिपोर्ट – सफदर नक़वी

श्री ज़फ़र मसूद के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन उनके निवास पर प्रसिद्ध एवं सम्मानित दंपति श्री सफ़दर हमदानी और श्रीमती महापारा सफ़दर द्वारा किया गया। मेज़बान अपनी उदारता, आत्मीय मेहमाननवाज़ी तथा साहित्य, कविता और कला के प्रति गहरे लगाव के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित हैं।

इस आयोजन में विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें काउंसलर और समाज के प्रमुख सदस्य शामिल थे। उपस्थित लोगों में से अनेक साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में समान रुचि रखते थे। यह अवसर श्री ज़फ़र मसूद की पुस्तक के विमोचन के लिए समर्पित था।

मेहमानों को न केवल गर्मजोशी भरी मेहमाननवाज़ी और उत्तम भोजन का आनंद लेने का अवसर मिला, बल्कि स्वयं लेखक से मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। श्री ज़फ़र मसूद, द बैंक ऑफ़ पंजाब के प्रेसिडेंट एवं सीईओ हैं और कराची में हुए 100 यात्रियों को ले जा रहे पीआईए फ़्लाइट PK-8303 के दुखद विमान हादसे के चमत्कारी जीवित बचे व्यक्ति हैं।

कार्यक्रम के दौरान श्री मसूद ने अपने जीवित बचने की कहानी खुलकर साझा की—कैसे वे जलती हुई कार में गिरने के बाद मलबे से बाहर निकाले गए, स्थानीय लोगों द्वारा बचाए गए, और बाद में फ्रैक्चर, जलन तथा गंभीर मानसिक आघात का उपचार कराया गया। इन सभी चुनौतियों के बावजूद, वे और अधिक मज़बूत बनकर उभरे और अपने असाधारण अनुभव को एक सशक्त कथा में ढाल दिया।

इसी चमत्कार से उनकी पुस्तक सीट 1C का जन्म हुआ—जो जीवन रक्षा और अदम्य साहस की एक कच्ची, पीड़ादायक और अत्यंत मानवीय गाथा है। यह पुस्तक अमेज़न पर उपलब्ध है।(रूबी हुसैन हैदर)

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Lucknow: थाना गाजीपुर क्षेत्र में सड़क पर शराब पीने वालों पर सख़्त कार्रवाई।

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट- समीर नक़वी लखनऊ कमिश्नर के आदेशों पर थाना गाजीपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow