
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले के थाना कोतवाली पुलिस टीम ने कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में जमा करीब 8 लाख 95 हजार रुपये भी फ्रीज कराए हैं।
जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत नें बताया कि मामले की शुरुआत 8 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर जानकारी दी कि गणपति फार्मा, ग्राउंड फ्लोर, जामा मस्जिद रहमतगंज, गांधीनगर बस्ती का संचालक पंकज कुमार आपराधिक षड्यंत्र के तहत कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री कर रहा है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 466/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 276, 277, 278, 318(4), 338, 336(3), 340(2) तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी) में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 28 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र पुतुल साहनी को रोडवेज परिसर बस्ती से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवैध बिक्री से अर्जित धनराशि के रूप में अभियुक्त के खाते में जमा 8 लाख 95 हजार रुपये फ्रीज करा दिए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार, मोहल्ला ए-3/134 त्रिलोचन बाजार, थाना आदमपुर, जनपद वाराणसी का निवासी है। पुलिस के अनुसार मामले में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द्र चौधरी, निरीक्षक शुभनरायन दुबे, चौकी प्रभारी गांधीनगर उपनिरीक्षक सभाशंकर यादव और कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal