
रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सशक्त कानून बनाने की उठी मांग देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जनसंख्या वृद्धि पर लगाना होगा लगाम दिग्विजय सिंह राना दिग्विजय सिंह राना के नेतृत्व में पैदल यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र में हिन्दू विश्व महासंघ प्रदेश महामंत्री / जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि / वरिष्ठ भाजपा नेता दिग्विजय सिंह राना ने जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने के लिए सशक्त कानून बनाने की मांग किया है दिग्विजय सिंह राना ने कहा यह सिर्फ एक पैदल यात्रा नहीं है बल्कि यह समाज के भविष्य के लिए उठाया गया एक मजबूत कदम है आज जब बहुत से लोग चुप रहना आसान समझते हैं जिस प्रकार सच्चे देशभक्तों ने सड़कों पर उतरकर साहस व युद्ध करके देश को आजाद कराया था ठीक उसी प्रकार पैदल यात्रा उसी साहस, संकल्प और जनहित की मिसाल लेकर सभी को कदम बढ़ाना चाहिए कदम भले ही थक जाएँ, लेकिन जब उद्देश्य समाज की भलाई हो तो हौसले कभी नहीं थकते।
बढ़ती जनसंख्या पूरे समाज और सरकार के लिए बड़ी समस्या है जनसंख्या वृद्धि के कारण ही देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और बेराजगारी समेत अन्य कई समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । जनसंख्या नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को सरकार और समस्त भारतीयों को उठाना चाहिए इस पर समाज को एक साथ मिलकर आवाज को सदन तक पहुंचाना चाहिए । जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण नही होगा तब देश का समुचित विकास नहीं होगा । बेरोजगारी दूर करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण होना बहुत जरूरी है । देश में बढ़ रही जनसंख्या से उत्पन्न समस्याओं को लेकर हर स्तर से लोगों को जागरूक करना चाहिए और जनसंख्या वृद्धि दर को रोकने के लिए लोगों को संकल्प दिलाना जरूरी है । दिग्विजय सिंह राना के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया और जनसंख्या नियंत्रण के लिए सशक्त कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जा रहा है ।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal