
रिपोर्ट – समीर नक़वी
अटल स्वास्थ्य मेला के छठवें संस्करण में उमड़ा जन सैलाब जमकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लखनऊ के अलावा दूसरे जिलों से आए लोगों ने लिया लाभ ,
स्वास्थ्य मेला संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ नीरज सिंह ने बताया इसमें एस पीजीआई मेडिकल कॉलेज सहित 70 निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के स्टॉल लगाए गए हैं ,

इनमें मेदांता अपोलो मेडिक्स सहारा मैक्स चंदन पैरामेडिकल कॉलेज के अलावा और भी तमाम अस्पताल के द्वारा स्टॉल लगाया गया है
सामान्य जांचों के साथ-साथ सर्वाइकल और स्तन कैंसर मैमोग्राफी समेत अन्य कैंसर की जांच सुविधा उपलब्ध है,
विकलांगों को व्हीलचेयर भी दी गई,

स्वास्थ्य मेला का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्घाटन किया ,
केशव प्रसाद ने अपने स्पीच में कहा अटल बिहारी वाजपेई ने जो कुछ भी कहा वह सब कुछ होते हुए हम सब अपनी आंखों से देख रहे हैं वह कहते थे कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा
अखिलेश यादव के ऊपर भी उन्होंने निशाना साधा की नीरज सिंह अखिलेश यादव की भी जांच करा दें यहां पर कैंप लगा हुआ है निशुल्क अखिलेश को इलाज की जरूरत है,

अटल स्वास्थ्य मेले के छठवें संस्करण में भाजपा के वरिष्ठ नेता हुए शामिल पूर्व विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ,व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक योगेश शुक्ल, अविनाश पटेल,

पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी व भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला ,
रविवार को भी अटल स्वास्थ्य मेला लगा रहेगा,।।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal