Breaking News
Home / BREAKING NEWS / Lucknow: क्या आपका SIR फॉर्म भर गया है, नहीं भरा है तो जल्दी करिए।

Lucknow: क्या आपका SIR फॉर्म भर गया है, नहीं भरा है तो जल्दी करिए।


विधायक की घर-घर दस्तक : लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प

लोकतांत्रिक शुचिता का संकल्प — SIR अभियान

प्रतिदिन अपनी विधानसभा के दो मंडलों के दो अलग-अलग वार्डों में 25–25 घरों तक पहुँचकर विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव कर रहे हैं सीधा जनसमर्क

लखनऊ, पूर्वी विधानसभा: 1 दिसंबर 2025

“क्या आपका SIR फॉर्म भर गया है, नहीं भरा है तो उसे जल्दी भरिये, इसमें कतई देर मत करिए, और यदि भर गया है तो उसकी एक प्रति आपके पास भी होगी वह मुझे दिखा कर अश्वस्त कर दीजिए।” कुछ इस तरह के प्रश्न घर-घर डोर बेल बजा कर आज लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव जी ने मोहल्ले-मोहल्ले पहुंचकर लोगों से किये। मौका था गहन पुनरीक्षण अभियान को तेजी प्रदान करने का इसके तहत जमीन पर उतरकर विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने जन जागरण का बीड़ा उठाया।

गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने आज दो मंडलों के दो विभिन्न वार्डों में पहुंचकर घर–घर जनसंपर्क किया।

विधायक जी ने मंडल-2 के शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के बजरंग नगर, राजीव नगर मोहल्ले बूथ संख्या 36 तथा मंडल-1 के गोमती नगर वार्ड बूथ संख्या 353-354 के लक्ष्मणपुरी इलाके में प्रत्येक क्षेत्र में 25–25 घरों तक पहुँचकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। इन दोनों मोहल्लों में वरिष्ठ नागरिकों के घरों में बैठकर मतदाता सूची शुद्धिकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी, SIR अभियान के महत्व को समझाया और लोगों को अपने दस्तावेज़ समय से उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।

विधायक श्री श्रीवास्तव ने लोगों द्वारा भरे गए फॉर्मों की स्वयं जाँच की, फॉर्म भरने के दिशा-निर्देश बताए तथा उन्हें चुनाव आयोग की वेबसाइट और बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से सही ढंग से जमा कराने की पूरी प्रक्रिया समझाई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी, मंडल-2 के अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवड़ी जी, मंडल-1 के अध्यक्ष श्री अभिषेक राय जी, पार्षद कौशल पांडे, पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, वार्ड अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

विधायक जी ने कहा कि “देश की जनता जानती है कि SIR कितना जरूरी है क्योंकि देश के भविष्य का निर्णय केवल वैध भारतीय मतदाताओं का अधिकार है, किसी भी घुसपैठिए का नहीं।”

उन्होंने बताया कि SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पारदर्शी, निष्पक्ष और त्रुटिहीन बनाना है। इस प्रक्रिया में उन नामों को चिन्हित किया जा रहा है जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से अन्यत्र चले गए हैं या जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई योग्य मतदाता छूटेगा नहीं और कोई विदेशी नाम सूची में नहीं रहेगा।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि लाखों कर्मचारी और अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत कर इस राष्ट्रीय दायित्व को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने प्रश्न उठाया कि “2003 से 2025 के बीच जिन लोगों का निधन हो चुका है, जो वर्षों से अन्यत्र रह रहे हैं या जो भारत के नागरिक ही नहीं क्या उनके नाम मतदाता सूची में बने रहने चाहिए? आखिर वे कौन लोग हैं जो मृत्यु के बाद भी मतदान कर रहे हैं?”

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शुचिता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले इसे समझें या न समझें, लेकिन जागरूक मतदाता इस प्रक्रिया को पूरा समर्थन और सहयोग दे रहा है।

पल्लव शर्मा, निजी सचिव

श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, विधायक, लखनऊ पूर्वी विधानसभा

8853 522555

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Lucknow: राजधानी में बढ़ता नशे का जाल: इंदिरा नगर बना मादक पदार्थों का ठिकाना।

🔊 पोस्ट को सुनें इरम कॉलेज के बाहर नाबालिग बेच रहे नशा, पुलिस मौन। अरावली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow