
रिपोर्ट – समीर नक़वी
राजधानी लखनऊ शहर में रहने के लिए लोग सपना देखते हैं सबसे सुरक्षित है शहर है लेकिन नहीं आप गलत सोच रहे हैं_
_शहर में स्नैचिंग से लेकर चोरी से लेकर गला काट कर हत्या तक हो जा रही है लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में ताजा मामला है जानकीपुरम थाना क्षेत्र के यशोदपुरम सेक्टर आई में मृतका की पहचान 74 वर्षीय नीलम श्रीवास्तव के रूप में हुई है_
वह घर में अकेले रहती थी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक की फुटेज मिली है पुलिस उसकी जांच कर रही है
उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर नहीं होता है पालन शहर में
योगी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन नहीं जमीनी स्तर पर शून्य यह हम नहीं कह रहे हैं ये हर रोज राजधानी लखनऊ में हो रहे अपराध
अपराधों को रोकने में नाकाम दिख रही है लखनऊ पुलिस

_जगह-जगह देर रात तक शराब की दुकान खुलने से लेकर
जगह जगह पान मसाले की तरह मादक पदार्थ बिकना गली मोहल्लों में सट्टा बाजार सजना रात में जुआ बाजी
रात भर लखनऊ के तमाम इलाकों में अराजक तत्वों का झुंड रात भर दुकान खुलने इन सभी चीजों के वजह से लखनऊ में कांड पर कांड हो रहे हैं लखनऊ कमिश्नर सर को ध्यान देने की आवश्यकता है_
LIvetvexpress.in.net Online News Portal