
रिपोर्ट – समीर नक़वी संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। 7 जनवरी 2026
लखनऊ पूर्वी विधानसभा के मंडल-1 स्थित फॉर्मेटिव डे स्कूल, लक्ष्मणपुरी में आज शीत ऋतु को देखते हुए निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ के लोकप्रिय सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा तथा माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से विधायक श्री ओ. पी. श्रीवास्तव जी ने नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों को ठंड से राहत प्रदान करना रहा। कार्यक्रम के माध्यम से अनेक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर संतोष और राहत की मुस्कान देखने को मिली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी, मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक राय जी, पार्षद श्री कौशल शंकर पांडे जी, पूर्व पार्षद श्री अवधेश मिश्र जी, मंडल महामंत्री श्री प्रवीन मिश्र जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री मनोज श्रीवास्तव जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र राय ‘डब्बू’ जी सहित मंडल पदाधिकारीगण एवं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि “सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कार का मूल आधार है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी निरंतर ‘अंत्योदय’ के संकल्प के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल प्रदान करना मानवता की सच्ची सेवा है। ऐसे सेवा कार्य आगे भी निरंतर चलते रहेंगे।”
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही ऐसे कार्यक्रम सफल हो पाते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
कार्यक्रम का समापन सेवा, समर्पण और सामाजिक सौहार्द के संकल्प के साथ किया गया।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal