
रिपोर्ट- मनीष यादव संवाददाता जौनपर
खेतासराय:- क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली सूअर ने कई गांवों में आतंक मचा दिया। इस हमले में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ग्रामीणों ने अंततः सूअर को पकड़कर मार डाला। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले जंगली सूअर अरन गांव में देखा गया, जहां उसने दो लोगों पर हमला कर दिया। घायलों की पहचान लकी कुमार पुत्र रोशनलाल और नीतीश कुमार पुत्र शिवप्रसाद के रूप में हुई है। इसके बाद सूअर गांव वालों को चकमा देता हुआ खेतासराय की ओर भाग गया।

खेतासराय के पुरानी बाजार गली में उसने शकुंतला देवी पत्नी अमरनाथ उपाध्याय को घायल कर दिया। इसके बाद वह भभनौटी की ओर बढ़ा, जहां एक और व्यक्ति को चोट पहुंचाई। आगे सरवरपुर मोड़ पर बाइक से जा रहे नवनीत कुमार पुत्र रामकुमार से टकरा गया, जिससे वे बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जंगली सूअर सोंधी गांव पहुंचा, जहां उसने सुनील बिंद पुत्र संतलाल बिंद और शिवलाल यादव पुत्र तेज बहादुर यादव पर हमला कर दिया।

लगातार हो रहे हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर सूअर को पकड़ लिया और मार डाला। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal