
नसीराबाद/रायबरेली
रिपोर्ट – मोनू खान संवाददाता रायबरेली
2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड से हुई आज शुक्रवार को
एकाएक बढ़ती ठंड को देखते हुए नसीराबाद के पत्रकार एवं समाजसेवी सनी नकवी ने असहायों को कम्बल वितरण किया कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी सनी नक़वी ने कहा कि गरीबों असहायों की मदद करना मेरी नियति में शामिल है,
उन्होंने कहा कि मैने ये सोचा है कि जितना हो सकेगा मैं अब असहायों को ठंड से बचाने की कोशिश करूंगा , कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका ऊपर वाला ही सहारा होता है , एक और जहां ठिठुरती ठंड में रजाई और कंबल के सहारे घरों में लोग सो जाते है लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते है , समाजसेवी सनी नक़वी जी ने बताया कि ठंड को देखते हुए यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा ,और भी जरूरतमंद को आगे कंबल वितरण किया जाएगा।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal