रसड़ा (बलिया):-रविवार को ग्राम सभा गुरवा प्राथमिक विद्यालय पर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के पदाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर लोगों को पार्टी की रीति नीति बताई।
जिसमें कई युवाओं ने चङ बढ़कर हिस्सा लिया और जिला प्रभारी सतीश चंद्र की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसे कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया बैठक में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्तियां किया गया।
इस दौरान पार्टी ने बहुजन समाज को मजबूत करने के लिए गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया जिसमें निलेश कुमार को विधानसभा महासचिव लाल जी विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया वही वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय आजाद समाज पार्टी का है प्रदेश और देश में आजाद समाज पार्टी के सहयोग के बिना सरकार नहीं बन पाएगी लोगों को एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़नी है जो धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लोग भाजपा कांग्रेस के नीतियों से तग आ चुके हैं तीसरे विकल्प के रूप में आजाद समाज पार्टी को चुनने के लिए तैयार है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अंश राव ,रामबाबू, पंकज कुमार, जितेंद्र, हृदय, शुभम, राकेश, रणबीर, उमाशंकर ,मनीष, निखिल, संजीत ,आदि उपस्थित रहे।