संवाददाता मनीष यादव
खेतासराय ,जौनपुर:- जनपद जौनपुर के नगर पंचायत खेतासराय में शहीद दिवस पर स्थानीय क्षेत्र के मा विंध्यवासिनी दुर्गापूजा महासमिति की तरफ से रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। समिति के पदाधिकारी मनीष धर्मरक्षक ने बताया कि माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के तरफ से आय दिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और समिति के सदस्य उसमें उत्साह के साथ भाग लेकर सहयोग कर कार्यक्रम का सकुशल समापन कराते हैं आज शहीद दिवस पर शहीदों की शौर्यगाथा और उनके बलिदान को नमन करते शाहगंज अनीता ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में कुल 3यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
उन्होंने ने बताया कि जिस तरह हमारे वीर जवान बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं उसी तरह हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम आप मिलकर एक दूसरे की मदद करें चाहे व रक्तदान हो, श्रमदान हो। वहीं कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया ।इस मौके पर मनीष यादव पत्रकार, सत्यम साहू, रजनीश मोदनवाल, रोहित गुप्ता,तैय्यब खान, अनूप गुप्ता, पप्पू पटवा, प्रिंस गुप्ता,शनि गुप्ता, शीतला प्रसाद चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।