संवाददाता मनीष यादव
जौनपुर(खेतासराय):- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा2025 का परिणाम जारी हो चुका है। जिसमें जिले के गोरारी निवासी मोहम्मद अफ़सरान ने परीक्षा उतीर्ण कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किये हैं।
परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को हर माह छात्रवृत्ति के रूप में सरकार द्वारा 4 साल तक 1हजार रुपये देगी। यह परीक्षा कक्षा 8में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कराई गई थी। जिसमें उतीर्ण होने वाले बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर कक्षा9 से 12 तक कि पढ़ाई के लिए हर माह 1000 छात्रवृत्ति दी जाएगी। अफ़सरान क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के कक्षा 8 के छात्र हैं। अफ़सरान के पिता एक किसान हैं अफ़सरान से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि आगे चलकर हमको डॉक्टर बनना है और लोगों की सेवा करना हमारा पहला उद्देश्य है। वहीं खबर सुनते प्राधानचार्य दिनेश गुप्ता, डॉ मोहम्मद आजम, डॉ सुरेश कुमार, मनीषगुप्ता(धर्मरक्षक),जीशान,ओबैदुल्लाह, व विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।