झांसी: उत्तर प्रदेश में गौ सेवा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौ सेवा एवं सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। प्रदेश में गौशालाओं का भी निर्माण करवाया ओर उसको सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गौशालाओं में हर माह बजट भी देते है। लेकिन कुछ कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत में गोवंश की तस्करी एवं असुरक्षित रहती है। जिसको लेकर भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी पूरे प्रदेश में गौशालाओं का भ्रमण करते रहते ताकि गौवंश सुरक्षित रहे। मंगलवार को देवेंद्र जिला झांसी पहुंचे तीन दिवसीय दौरा भी करेंगे एवं गौतस्करी की सूचना पर झांसी जनपद की गौशालाओं का भ्रमण भी करेंगे।
