हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, लोगों को लेना पड़ रहा अलाव का सहारा
संवाददाता मनीष यादव
जौनपुर :- उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है आज रात अचानक बीती रात को मौसम के करवट बदलते ही हल्की बारिश शुरू हो गई जिससे जौनपुर समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश होने से और शीतलहर चलने से गलन वाली सर्दी महसूस की जा रही है। सुबह होते ही पारा नीचे गिर गया। जिससे और गलन होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे व ठंड बढ़ने की संभावना और अधिक बढ़ सकती है। आपको बता दें सर्दी के सितम से बचने के लिए ग्रामीण व शहरी इलाकों में लोग अलाव का सहारा लें रहें हैं।वहीं जिला प्राशासन ने भी सर्दी को लेकर चेतावनी भी जारी कर दिया है सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने ,देर शाम को जरूर पड़ने पर ही बाहर निकलें,अलाव का प्रयोग करें और अपने पालतू पशुओं को छायादार स्थान पर बाधें व सुबह देर से बाहर धूप में निकाले ।