संवाददाता – मनीष यादव।
जौनपुर(खेतासराय) स्थानीय क्षेत्र के खुटहन मार्ग स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली का 74वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव को लेकर विद्यालय में कई दिनों से तैयारी चल रही थी । इसके बाद 31दिसंबर की सुबह मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि दिव्य कान्त शुक्ल पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती वंदना व दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच के ऊपर उभरता देख कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय प्रांगण में बच्चों के द्वारा रंगोली व विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल भी प्रस्तुत किया जिनसें रंगोली में प्रायगराज में लग रहा महाकुंभ की थीम को भी प्रदर्शित किया, तो वहीं विज्ञान मॉडल में बढ़ रहे प्रदूषण रोकधाम के लिए, राम मंदिर मॉडल, रॉकेट लॉन्च, रेस्पिरेटरी सिस्टम आदि का माडल देख मुख्य अतिथि ने बच्चों की तारीफ की। उन्होंने ने कहा कि अच्छी शिक्षा व संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देती है। इस मौके पर विभिन्न विद्यालय से आये प्रधानाचार्य, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, वसुदेवतपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राधानचार्या सुनीता मिश्रा, विभा पांडेय,सफिया खान,अखिलेश चंद मिश्र,एडवोकेट कुशुमसिंह, जगदम्बा पाण्ड्य,मनीष गुप्ता, अनिल सिंह, कैप्टन राजेश यादव,प्रवक्ता अच्छेलाल, जयदेव पांडेय ,अजय कुमार,अनुराग यादव,आदि लोग मौजूद रहें। वहीं प्राधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता आये हुए अतिथियों को धन्यवाद वक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर विनोद कुमार मिश्र ने किया।