लखनऊ: आर्यकुल कॉलेज आफ फार्मेसी एंड रिसर्च रायबरेली के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण कुमार द्वारा लिखित पुस्तक का अनावरण कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर सशक्त सिंह तथा कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बाल कृष्ण सिंह द्वारा किया गया ।
यह जानकारी विभाग के प्राचार्य डॉ एन के अग्रवाल देते हुए बताए की फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से हल ही में संपूर्ण भारत में बी फार्म पाठ्यक्रम के सभी महा विद्यालय में एक सामान्य पाठ्यक्रम लागू किया गया है इसके मद्देनजर इस पुस्तक के अध्ययन से बी फार्म ६ सेमेस्टर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विधार्थी लाभान्वित होंगे। यह किताब क्राउन पब्लिकेशन की ओर से प्रकाशित की गई है । यह किताब फार्मेसी विषय में समाहित करने के लिए अत्यंत ही सरल भाषा में लिखी गई हैं। कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ सशक्त सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई दी । यह पुस्तक कॉलेज में अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी और निश्चित रूप से इस तरह के प्रबंधन में रहकर ये छात्र भी भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर पायेंगे। अरुण कुमार को पुस्तक लिखने की प्रेरणा इनके प्रथम पूज्यनीय माताजी कमला देवी तथा पिताजी श्रीराम यादव से मिली । इस पुस्तक के सफलता पूर्वक संपूर्ण होने में माता पिता , गुरुजनों , एवं ईश्वर का विशेष योगदान रहा हैं। इस पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में आर्यकुल कॉलेज के उप निदेशक डा आदित्य सिंह , रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी , एच.आर नेहा वर्मा , हर्ष नारायण सिंह , देवेंद्र सिंह , समीक्षा देवी , प्रदीप नारायण , पवन शर्मा , धनंजय सिंह , अमर सिंह , हरिताभ तिवारी , अनुपम वर्मा , तकदीर कुमारी , हर्षिता वर्मा , स्पर्श पांडे , आलोक वर्मा , कुलदीप कुमार , अंशु मिश्रा, रविशंकर तिवारी तथा फार्मेसी संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्र उपस्थित रहें तथा सभी ने इस उपलब्धि के लिए अरुण कुमार को बधाई दी ।
रिपोर्ट: विवेक साहू ( विशेष संवाददाता, यूपी )