
रिपोर्ट – हरीश चन्द्र संवाददाता लखनऊ
राजधानी लखनऊ आशियाना में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आशियाना प्रीमियर लीग के बैनर तले हुआ, इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे सरोजिनी नगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल हमें मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान करता है, खेल हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा प्रदान करता है, अगर कोई खिलाड़ी खेल में हारता है तो हारने के बाद जीतने का एक नया जज्बा उसके अंदर पैदा होता है बोले राजेश्वर सिंह विधायक, तो वही आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजक करता धीरज साहू,सह आयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, एवं अन्य सभी लोग की उपस्थित रहीं, वहीं कुछ अन्य लोग भी रहे जो की बोर्ड सदस्य थे,शुभ सिंह ,सुधीर वर्मा ,चंदन कुमार,सुमंत सुभाष एवं अन्य युवा साथियो की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति पार्षद कमलेश सिंह,डॉ.अंकुर यादव नेत्र सर्जन, विकास बाल एवं नेत्र देखभाल केंद्र, दिनेश श्रीवास्तव भी रहे

यह टूर्नामेंट प्रतियोगिता एलपीएस ग्राउंड सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ में संपन्न हुआ,

इस टूर्नामेंट में दो टीमों में बीच में प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें पहली टीम रॉयल वॉरियर्स और दूसरी टीम लखनऊ वॉरियर्स थे, दोनों ने जबरदस्त तरीके से मेहनत किया और इस टूर्नामेंट में लखनऊ वॉरियर्स को सफलता मिली।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal
