छतरपुर। एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम में पंचम बुंदेलखंड महोत्सव बागेश्वर धाम सरकार (आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी) द्वारा आयोजित 151 कन्याओं के विवाह के लिए आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम में पिछले दिनों राम मंदिर व सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी के अफवाहों में वायरल हुए किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने स्वयं आमंत्रित किया। जिसमे देवेंद्र तिवारी ने आचार्य से मुलाकात भी और गौ सेवा को लेकर देवेंद्र तिवारी को मंच पर सम्मान भी किया और कहा कि हम तन मन धन हर चीज से आपके साथ है आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और गौ माता राष्ट्रीय माता भी जल्द घोषित होंगी।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal