
रिपोर्ट- समीर नक़वी
लखनऊ कमिश्नर के आदेशों पर थाना गाजीपुर पुलिस टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर मयखाना बनाने वालों का 34 एक्ट में चालान।
पुलिस टीम सेक्टर 25 चौराहे पर पहुंची शराब की दुकान पर पहुंचते ही भगदड़ मच गई लोग गिलास और चखना लेकर भाग खड़े हुवे।
थाना गाजीपुर पुलिस टीम अम्रपाली चौराहा HL सब्जी मंडी व कैलाश कुंज भी पहुंची भारी तादाद में पुलिस को देखकर शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया।
लखनऊ में शाम होते ही सड़क पर मयखाने और कार में बार बनाने की लगातार बढ़ती शिकायत के मद्दे नजर लखनऊ पुलिस अभियान चला रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और हुड़दंगी के खिलाफ बड़ा अभियान लखनऊ पुलिस का जारी है 8 दिसंबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

आज थाना गाजीपुर पुलिस ने इन सभी जगह लगभग 80 लोगों का 34 एक्ट में चालान भी किया व सड़क पर वाहन पार्क खड़ी करने वालों कार का चालान भी किया गया।
थाना गाजीपुर प्रभारी राजेश कुमार मौर्य के साथ थाना क्षेत्र के तमाम चौकी प्रभारी व कांस्टेबल अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal