प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम इस कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेंगे।
- पीएम मोदी करेंगे हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित।
- निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी।
- सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब।
नई दिल्ली, निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सेंट्रल हाल तक उनके साथ जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम किसानों, पिछड़े वर्गों और समाज के अन्य वर्गों के लिए हरमोहन सिंह के योगदान के सम्मान में इस कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। वहीं, सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश भर के मंदिरों में सुबह ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
पार्थ चटर्जी को लेकर कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंची एंबुलेंस
पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर एम्बुलेंस कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंची। उन्हें आज एयर एम्बुलेंस द्वारा AIIMS भुवनेश्वर ले जाया जा रहा है।
Policybazaar Data: पॉलिसीबाजार का आइटी सिस्टम हैक
पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड (Policybazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने रविवार को कहा कि कंपनी के आइटी सिस्टम को 19 जुलाई को हैक कर लिया गया था। बीमा ब्रोकरेज फर्म ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस संबंध में उपयुक्त कानूनी मदद ली जा रही है। खराबी को ठीक करने के साथ ही सिस्टम का आडिट शुरू कर दिया गया है।
Policybazaar Data: पॉलिसीबाजार का आइटी सिस्टम हैक, कंपनी ने कहा- सुरक्षित है ग्राहकों का डाटा
दिल्ली में आज कई रास्ते दोपहर तक रहेंगे बंद
Delhi Traffic Police advisory राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह आज यानी 25 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा। इसी के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है।
Weather Update Today: एमपी, हिमाचल सहित देश के इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
Weather Update Today मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर भारत में भी आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। बिहार और यूपी में मानसून की बारिश जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाली है।
पार्थ चटर्जी ने गिरफ्तारी से पहले ममता बनर्जी को 4 बार किया था फोन
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के तार ममता बनर्जी से भी जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी ने गिरफ्तारी से पहले ममता बनर्जी को चार बार फोन किया लेकिन मुख्यमंत्री ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।