
रिपोर्ट- उदय प्रताप शुक्ल क्राइम ब्यूरो
बस्ती जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत परशुरामपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की
खाना परसुरामपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 283/2005 धारा 85/316/108 BNS से जुड़े आरोपी अनूप पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम वेरता खाना परशुरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया
अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के निकट परवेछण में अंजाम दिया गया
थानाध्यक्ष परशुरामपुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया
नियमानुसार विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय पेश किया गया
गिरफ्तारी करने वाली टीम उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह कांस्टेबल हरि ओम यादव महिला आरक्षी माला देवी शामिल रहे।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal