
रिपोर्ट- उदय प्रताप शुक्ल क्राइम ब्यूरो
खतमसराय गांव की चोरी की FIR दो दिन बाद भी GD में नहीं पाई जगह
छावनी पुलिस विक्रमजोत चौकी इंचार्ज दिन में किया पत्रकारों से झगड़ा/विवाद और रात में करवा दी चोरी
पावड गांव में चोरों का धावा, बालिका को चाकुओं से हमला कर किया घायल।
कपड़ा लेने गई बालिका चाँदनी को चोरों ने पकड़ कर चाकू से किया हमला।
मासूम की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीण, मगर अंधेरे का फायदा उठा चोर फरार।

खून से लथपथ चाँदनी CHC विक्रमजोत में भर्ती चल रहा इलाज।
विक्रमजोत चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, मगर जांच में बताया अफवाह।
ग्रामीण पूछ रहे क्या पुलिस का काम सिर्फ अफवाह बताने तक ही सीमित?
चोर दबंग खुलेआम दे रहे चुनौती, चौकी पुलिस बस संरक्षण देने में व्यस्त।
मिशन शक्ति के पोस्टर चमक रहे हैं, मगर गांव की बेटियां हो रही लहूलुहान।
छावनी थाना और चौकी पुलिस के संरक्षण में चोरों की निकल रही है बारात।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal