झांसी– गौशाला निरीक्षण को लेकर भारतीय गौ सेवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी दो दिवस से जिला झांसी में भ्रमण कर रहे है। सूत्रों द्वारा गौतस्करी की सूचना पर आज झांसी के बबीना तहसील में स्थित गौशाला का देवेंद्र ने औचक निरीक्षण करने पहुंच गए सुकवां वन विहार क्षेत्र में स्थित गौशाला के निरीक्षण दौरान 3 गाय मृत्य और 4 गाय बेहद बीमार पाई गई। जिसको लेकर देवेंद्र ने गौशाला के संरक्षक व चिकित्सक से भी जानकारी पहुंचवाई लेकिन नजरांदाज कर दिए। मौके से फरार हो गए और अपने फोन भी बंद कर लिए। गायों को हरा चारा नहीं बल्कि मूंगफली का पिंजर खिलाया जा रहा और गौशाला का कोई सरकारी गायों की संख्या का अकड़ा भी मौके पर नहीं मिला। जिसको लेकर बबीना थाना को भी सूचित किया गया जो कि मौके पर पहुंच स्पेक्टर सुशील द्विवेदी द्वारा गौशाला का जायजा भी लिया। इस प्रकरण को लेकर देवेंद्र ने गौशाला संरक्षक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया।
