आजमगढ़– मोहम्मद पुर विकासखंड अंतर्गत रानीपुर रजमो में चल रहे एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किया गया मोहम्मदपुर नेहरू युवा केंद्र के एनवाईबी सौरभ मिश्र द्वारा खेल प्रितियोगिता खिलाड़ियों को भलीभांति बताया गया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अध्यक्ष श्अभिषेक उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें 100 मीटर से लेकर 400 मीटर तक दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद कबड्डी का खेल मुख्य रूप से खिलाड़ियों द्वारा खेला गया अपने आप मुख्य अतिथि संबोधन में समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि खेल एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा जाति धर्म से ऊपर उठकर भाईचारा को बढ़ाता है और शारीरिक मानसिक विकास खेल के द्वारा किया जाता है यह जो बच्चे आज ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक का स्तरीय खेल खेल रहे हैं कल वही जिले से लेकर प्रदेश और देश में अपना नाम रोशन करेंगे प्रतियोगिता देर शाम चलती रही जिसमें मुख्य रुप से ड्रा दिलीप यादव पुनीत पाठक अजय श्रीवास्तव अजय मिश्र
रेफरी कपिराज यादव और अविनाश
दीपक विश्वकर्मा लकी श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।