गम्भीरपुर पुलिस ने चोरी के एक ट्रैक्टर और चार मोटरसाइकिल के साथ दो कट्टा कारतूस के संघ गिरफ्तार कर न्यायालय को भेज दिया है।
ब्यूरो अबुजर आज़मी की रिपोर्ट
थाना प्रभारी राम प्रसाद विन्द ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोसाई कि बाजार से हाइवे कि तरफ आ रहे हैं तो थाना प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ उक्त स्थान पहुंचे तो उधर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिया तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे युवक ने पुलिस को करीब आते देखते ही तमंचा से फायरिंग कर दिया और पुनः मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे लेकिन गाड़ी फिसल कर गिर गयी तबतक पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया और तलासी लेने पर दोनों के पास दो तमंचा 315 बोर एक खोखा और तीन कारतूस बरामद हुआ और पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग गाड़ियों कि चोरी कर जीवन यापन करते हैं इस समय चोरी का एक ट्रैक्टर टाली और चार मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हुए है आज बेचने जा रहे थे कि पकड़ लिए गये है पुलिस वँहा पहुंच कर सभी गाड़ियों को बरामद कर लिया पुलिस ने पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनिल यादव उर्फ मेटि पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सराय भादी थाना तरवा आज़मगढ़ और अजीत राय उर्फ अतुल राय पुत्र कृपाशंकर राय निवासी अमौडा थाना गम्भीरपुर बताया तो पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय को भेज दिया है।
