बलिया: रसड़ा/ कोटेदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रधान पर हर महीने राशन मांगने का आरोप लगाया।

रिपोर्ट :- राघवेन्द्र कुमार गौतम
बलिया जनपद के रसड़ा। क्षेत्र के बस्तौरा गांव में राशन वितरण के समय प्रधान एवम कोटेदार आपस में भिड़े।

कोटेदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रधान पर हर महीने राशन मांगने का आरोप लगाया। कोटेदार रामविलास राजभर कोतवाली में दिए तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार की दोपहर में राशन वितरित कर रहा था गांव के प्रधान पुलिस के साथ वहां पर गए और कम राशन एवं अधिक मूल्य लेकर राशन देने का मेरे ऊपर आरोप लगाया।

वहां पर मौजूद पुलिस के सामने ही दर्जनों कार्ड धारकों ने सही राशन एवं उचित दर पर पैसा लेने की बात कही। आरोप लगाया कि प्रधान प्रताड़ित कर हर माह एक कुंटल राशन की मांग करते हैं। नही देने पर प्रताणित करते है।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal