Breaking News
Home / BREAKING NEWS / बलिया/नगरा : शिक्षक की बाईक पर हाथ रखना दलित छात्र को पड़ा महंगा, कमरे में बंद कर की लोहे की राड से पीटाई ।

बलिया/नगरा : शिक्षक की बाईक पर हाथ रखना दलित छात्र को पड़ा महंगा, कमरे में बंद कर की लोहे की राड से पीटाई ।


उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक दलित छात्र का शिक्षक की बाईक पर हाथ रखने शिक्षक को इतना नागवार गुजरा की शिक्षक नें कक्षा 6 के छात्र की कमरे में बंद कर राड व डंडे से बेरहमी से पीटाई कर दी । प्रकरण की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है । पुलिस ने शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

नगरा थाना क्षेत्र के कौवापार निवासी छात्र विवेक का आरोप है कि नगरा शिक्षा क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनऊपूर में कक्षा 6 में अध्यनरत दलित छात्र छात्र विवेक नें शुक्रवार को मध्यान भोजन अवकाश के दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा की बाईक पर गलती से अपना हाथ रख दिया था । जिसपर आग – बबूला शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा विवेक को कालर से पकड़ कर ले गए व विद्यालय के एक कमरे में बंद कर डंडे व लोहे के राड से बेरहमी से पीटाई कर दी , जिससे विवेक को गंभीर चोटें आईं हैं।

मामले की जानकारी होने पर शनिवार को विवेक के घर वालों व स्थानीय लोगों नें विद्यालय पहुचकर जमकर हंगामा काटा ।

Vo – 2 – मामला बढ़ता देख बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने शनिवार को आरोपी शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया व विस्तृत जाँच के आदेश दिये हैं । वहीं नगरा थाने की पुलिस नें शनिवार को आरोपी कृष्णमोहन शर्मा के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता व एस सी/एस टी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Jaunpur: मोहम्मद अफ़सरान ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधरित छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण कर किया विद्यालय का नाम रोशन।

🔊 पोस्ट को सुनें संवाददाता मनीष यादव जौनपुर(खेतासराय):- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा2025 का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow