आजमगढ़ से ब्यूरो अबुजर आजमी की रिपोर्ट।
कानून व्यवस्था को खुलेआम दी चुनौती।

जानकारी के अनुसार महावीर सोनकर का घर असीलपुर बाजार मे स्थित है पूरा परिवार दर्शन करने के लिए विन्ध्याचल गया हुआ था ।घर पर विनोद और रवि मौजूद थे जिसमे रवि परीक्षा देने गया हुआ था ।दोपहर के समय विनोद घर पर ताला लगाकर भोजन करने फरिहा बाजार आया हुआ था ।चोरो ने घर पर किसी को न पाकर ताला तोड़ कर करीब दो लाख चालीस हजार रुपए नगद और करीब तीन लाख का जेवर चोरी कर ले गये ।रवि जब घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया ।इसकी सूचना 112 पर दिया मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की शाम के समय थानाध्यक्ष निजामाबाद दिनेश कुमार यादव ने पहुंचकर मौके जांच पड़ताल किया ।थानाध्यक्ष ने बाताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है ।समाचार लिखे जाने पीड़ित परिवार ने लिखित प्रार्थना पत्र नही दिया।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal