
सुलई निवासी सरोदास कनोजिया ने 𝙻.𝙻.𝙱 कोर्स मे हसील की विश्वविद्याल मे टाप टेन पोजीसन

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की तरफ से 𝙻.𝙻.𝙱. तथा अन्य परीछाओ के विद्यार्थियों की टॉप टेन सूची जारी की गई हैं जिसमे रसड़ा ब्लाक के अंतर्गत सुलई ग्राम सभा के रहने वाले सर्वदास कनोजिया ने 𝙻.𝙻.𝙱.की परीछा मे टॉप टेन मे पोजीसन हसील की हैं समाज सेवा के साथ 2 पढ़ाई करते रहने वाले सर्वोदस कनोजिया ने देश लौटने से पहले भी दुनिया के बहुत सारे देशो मे सफटवेयर इंजीनियर रहे हैं इनकी सफलता पर महाविद्यालय हि नही बल्कि क्षेत्र मे भी काफी हर्ष हैं
सर्वोदास कनोजिया का कहना हैं की शिक्षा व्यक्ति का अच्छा व्यक्तित्व प्रदान करती हैं जिसने ज्ञान ग्रहण तकनिकी शिक्षण के साथ 2 उचित आचरण और विद्या अर्जन का समावेश होता हैं
LIvetvexpress.in.net Online News Portal