Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लखनऊ: बसपा उम्मीदवार सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ मुस्सन ने किया धुंआधार जनसंपर्क।

लखनऊ: बसपा उम्मीदवार सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ मुस्सन ने किया धुंआधार जनसंपर्क।


बसपा उम्मीदवार सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ मुस्सन ने किया धुंआधार जनसंपर्क

प्रचार के आखिरी दिन झोंकी सारी ताकत।

आओ बेईमान नफरतों को हवा में उड़ा दें: सलाउद्दीन सिद्दीकी

विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का वादा किया जनता ने।
बीकेटी लखनऊ प्रचार के आखिरी दिन बसपा उम्मीदवार सलाउद्दीन सिद्दीकी ने क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क किया। इस दौरान जनता का अपार समर्थन सलाउद्दीन सिद्दीकी के पक्ष में देखने को मिल रहा है। सलाउद्दीन सिद्दीकी के पक्ष में अपार जनसमर्थन देखकर तो यही लगता है कि इस विधानसभा में अन्य उम्मीदवार हाथी की चाल धीमी करने का उपाय ढूंढ रहे होंगे। इस विषय में बात करने पर आत्मविश्वास से लबरेज सलाउद्दीन सिद्दीकी ने कहा भाजपा सपा दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही हैं।

बसपा का हाथी गणेश बनकर विधानसभा में टाप पर रहेगा। वार्ता के दौरान श्री सिद्दीकी ने कहा कि हमारा भारत देश हिंदू मुस्लिम एकता का गंगा जमुनी तहजीब का एक जीता जागता उदाहरण है। हम सभी ईद बकरीद होली दीवाली सब मिलकर मनाते हैं और मोहब्बत की भाईचारे की एक मिसाल पेश करते हैं। जनता से अपील करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर देशहित में बसपा को वोट करें और आयरन लेडी बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें। जनता जनार्दन से वर्तमान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तो जनता ने हाथी पर आस्था जताते हुए सलाउद्दीन को भारी मतों से जिताने की बात कही।

भाजपा सरकार से क्यों नाराजगी है इस विषय पर बात करने पर कोरोना काल की असफलता, छुट्टा जानवरों की वजह से फसल की बरबादी, शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जनता में नाराजगी दिखाई दी। ग्राम पंचायत पलका प्रधान साहिर खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्री सिद्दीकी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश भारती बने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव।

🔊 पोस्ट को सुनें   रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी प्रकाश भारती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow