
इरम कॉलेज के बाहर नाबालिग बेच रहे नशा, पुलिस मौन।
अरावली चौकी से कुछ कदम दूर चल रहा मादक पदार्थों का धंधा।
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इरम कॉलेज के पास, शिवाजी मार्केट स्थित मारुति क्लिनिक के निकट कुछ नाबालिग युवक गांजा और अन्य नशीले पदार्थ बेचते हुए देखे गए हैं।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इन युवकों में कुलदीप नामक युवक मुख्य रूप से इस अवैध कार्य में शामिल है, जो अक्सर कॉलेज के बाहर ही मादक पदार्थों की बिक्री करता दिखाई देता है। उसके साथ कुन्नू और अंशु नाम के दो अन्य युवक भी बताए जा रहे हैं, जो आस-पास के मोहल्लों और गलियों में घूम-घूम कर नशे का सामान सप्लाई करते हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा अवैध कारोबार अरावली चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस की नाक के नीचे नशे का धंधा होने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि आये दिन कॉलेज के बाहर संदिग्ध युवकों की भीड़ जमा रहती है जिससे माहौल असुरक्षित महसूस होता है।
लोगों ने प्रशासन और पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि नाबालिगों के इस खतरनाक गिरोह पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके। अभिभावकों का कहना है कि यह नशे की लत कॉलेज के छात्रों को भी प्रभावित कर सकती है, जिससे भविष्य में सामाजिक और शैक्षिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा।
लाइव टीवी एक्सप्रेस इस मामले की लगातार निगरानी कर रहा है और पुलिस प्रशासन से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्यों कार्रवाई अब तक नहीं की गई।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal