संवाददाता राजू कुमार।
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और सर्विलांस टीम छापेमारी कर रही है तो इसकी पोल खुलती जा रही है।
जिला अस्पताल रोड में सोमवार शाम टीम ने छापेमारी कर जीवनरेखा अस्पताल को सील कर दिया।

यहां के मरीजों को जिला महिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है। छापेमारी से हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एसडीएम सदर जुनैद अहमद और स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के नोडल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में सीएमओ आफिस से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद जीवनरेखा अस्पताल पर छापेमारी की गई। वहां का नजारा देख कर सभी के होश उड़ गए। नर्सिंग होम के एक छोटे से कमरे में आपरेशन थियेटर बनाया गया था। इसमे गंदगी का अंबार था।
खून से सने कपड़े और आपरेशन के दौरान शरीर से निकले अवशेष खुले में ही पड़े हुए थे। जो डाक्टर नर्सिंग होम चला रहा है उसकी क्वालिफिकेशन बीएमएस है। नर्सिंग होम के अंदर ओपीडी से लेकर ऑपरेशन हो रहे थे।
छापेमारी के समय दो मरीज मौजूद थे। इसमें से एक मरीज की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।
- जब नर्सिंग होम के डॉक्टर से पूछा गया कि इस महिला का ऑपरेशन किसने किया तो पहले तो डॉक्टर ने बताया कि बनारस के एक सर्जन द्वारा हमारे यहां ऑपरेशन किए जाते हैं।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal