Breaking News
Home / BREAKING NEWS / डिजिटल युग की काली छाया, साइबर क्राइम एक नई आपदा।

डिजिटल युग की काली छाया, साइबर क्राइम एक नई आपदा।


आज एक तरफ जहां तकनीकी ने हमारे जीवन मे सारे काम को आसान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है चाहे वह कम्प्यूटर के रूप में हो या इंटरनेट के रूप में हो तकनीकी ने हमारे सारे काम को सरल व कम समय में कर चुका है लेकिन वहीं इसका दुरुपयोग भी बहुत तेजी से हो रहा है हमारे आस पास के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तकनीकी का ग़लत इस्तेमाल कर हमें और हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को अपना शिकार बनाकर हमारी जमापूंजी को खाली कर रहे हैं एक तरफ जहाँ समाज के कुछ लोग अपनी मेहनत की जमापूंजी को अपने भविष्य के लिए बचाकर रखता है तो वहीं कुछ लोगों की वजह से उसके पूरे मेहनत की पूंजी पर पानी फेर देते हैं। हम बात कर रहे हैं वर्तमान समय मे बढ़ रहे साइबर क्राइम की आज की स्थिति ऐसी है कि चाहे वह प्रिंट मीडिया हो ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या सोशल मीडिया हो उसका हर दूसरा पन्ना चीख चीखकर चिल्ला रहा है कि “साइबर ठगी की शिकार बनी महिला ने लगाई फाँसी, ओ टी पी मिलने से व्यक्ति के खाते से गायब हुए लाखो रुपये, लिंक ओपेन होते ही गायब हुआ डाटा आदि। इससे यह पता चल रहा है कि एक तरफ जहां हम तकनीकी का इस्तेमाल कर अपने कामों को आसानी से करने में सक्षम हो रहे हैं तो दूसरी ओर अगर हम सावधनी न बरतें तो हम साइबर ठगी के शिकार बन सकते हैं। भारत मे आय दिन किसी न किसी कोने से यह खबर जरूर सुनने या देखने को मिलती है। आय दिन हर दूसरे व्यक्ति के खाते से उसकी जमापूंजी गायब हो रहा ,हर तीसरे व्यक्ति की पहचान को गलत इस्तेमाल कर उसका ब्लैकमेल हो रहा है इंटरनेट पर मात्र एक लिंक खुलने से आपके सारे डाटा चोरी हो जा रहा है यह सब हमारे लिए चिंता का विषय है समय रहते अगर हम और आप जागरूक नही हुए तो हमारे लिए यह साइबर क्राइम कितना विनाशकारी साबित होगा यह हम सोच भी नही सकते। साइबर क्राइम का मतलब कम्प्यूटर इंटरनेट मोबाइल या किसी डिजिटल नेटवर्क का उपयोग कर किया जाने वाला अपराध होता है इसके आगे बात करें तो यह कई तरह का होता है हैकिंग फिशिंग ऑनलाइन धोखाधड़ी डाटा चोरी आदि तमाम ऐसे साइबर क्राइम के उदाहरण हैं साइबर क्राइम करने वाला ब्यक्ति हमे आपको किसी भी तरह से ठग सकते हैं अगर हम सावधानी न बरतें तो साइबर क्राइम होने का मात्र दो कारण हो सकते हैं लालच और जागरूक न होना। ग्रमीण क्षेत्रों में इसके प्रति आज से बहुत लोग ऐसे भी हैं जो साइबर क्राइम के बारे में नही जानते हैं और वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो लालच में आकर ओटीपी पर्सनल डाटा दूसरे को शेयर कर देते हैं इसमें सबसे ज्यादा छात्र व छात्राएं शामिल हैं एक रिपोर्ट की मुताबिक साइबर ठगी का शिकार अक्सर वह छात्र हो रहा है जो गांव से शहर के तरफ बढ़ता है कुछ पैसे कमाने के लालच में आकर अपनी पर्सनल डेटा दिये गए लिंक पर भेज देता है और बाद में उसका ब्लैकमेल होता है। वहीं नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ऐजेंसी अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2024 में भारत के साइबर ठगी की घटनाओं की संख्या22.5लाख से अधिक बताई और राज्य के अनुसार महाराष्ट्र में 3.03लाख मामले उत्तर प्रदेश में 3.01लाख कर्नाटक में 1.7लाख मामले शामिल थे वहीं वर्ष2025 में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले पांच महीने जनवरी से मई तक ऑनलाइन स्कैम में लगभग 7हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। ये 2024 से 2025 मई तक का आंकड़ा हमें आपको चिंतित कर सकता है अगर हम समय रहते सावधान न हुए तो ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। साइबर ठगी से बचाव के रूप में सबसे पहले खुद को और अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर इसके बारे में बताना होगा। अपने पासवर्ड को मजबूत बनाये, कभी भी एक पासवर्ड को सभी जगह न इस्तेमाल करें अनोखे लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें बैंक लोन या इनाम के तमाम ऐसे लिंक पर क्लिक न करें सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें अपनी फ़ोटो और लोकेशन को पब्लिकली न करें ऑनलाइन लेन देन न करें । वहीं अगर आप किसी तरह से साइबर ठगी के शिकार हो भी जाते हैं तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराएं और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें वहीं आप 1930 साइबर हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल कर साइबर ठगी की शिकायत कर सकते हैं। साइबर क्राइम आज वर्तमान समय मे हमारे आपके लिए किसी बड़ी आपदा से कम नही है अगर सावधान नही हुए तो कितनी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ये हम आप सोच भी नही सकते हैं इसलिए हमें आपको तकनीकी व विज्ञान का उपयोग सावधानी और समझदारी के साथ करनी चाहिए।

मनीष यादव(संपादकीय, विचार विमर्श)

जनसंचार विभाग,पूर्वांचल विश्वविद्यालय

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Lucknow: क्या आपका SIR फॉर्म भर गया है, नहीं भरा है तो जल्दी करिए।

🔊 पोस्ट को सुनें विधायक की घर-घर दस्तक : लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow