Breaking News
Home / BREAKING NEWS / Sitapur: जनता शासन पार्टी के तृतीय स्थापना दिवस में राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रसेन यादव ने जनता को हक दिलाने का किया ऐलान।

Sitapur: जनता शासन पार्टी के तृतीय स्थापना दिवस में राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रसेन यादव ने जनता को हक दिलाने का किया ऐलान।


रिपोर्ट- संवाददाता राम कुमार गुप्ता

सीतापुर:-

रविवार को जनता शासन पार्टी का तृतीय स्थापना दिवस सिहाला रोड कर्बला मैदान बहादुरगंज ब्लॉक,रामपुर मथुरा,जनपद सीतापुर,में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के आयोजन में पार्टी के जनपद सीतापुर के जिलाध्यक्ष श्री सचिन कुमार श्रीवास्तव की भूमिका रहीं।

कार्यक्रम के शुभारंभ राष्ट्रगान व देवी जी की वंदना और शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

कार्यक्रम के केन्द्र बिन्दु रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन्द्रसेन यादव ने अपने ओजस्वी और तेजस्वी भाषण से जनता का मन मोह लिया।

उन्होंने सरकार की जन विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया।

खासकर शिक्षा नीति,पेपर लीक,लद्दाख के गांधी श्री सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी,उत्तराखंड और लद्दाख के Gen-z छात्रों पर लाठी चार्ज,वोट चोरी,बेरोजगारी,महंगाई, निजीकरण,किसानों की समस्याओं, गरीब और मध्यम वर्ग की समस्याओं पर सरकार को जमकर घेरा।

उन्होंने जनपद सीतापुर की स्थानीय समस्याओं पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

एवम् सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि जनता की मूल समस्याओं पर ध्यान न दिया गया तो जनता शासन पार्टी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इसी कार्यक्रम के अंतिम चरण में जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी और निराकरण भी किया जाएगा।

अन्य वक्ताओं में प्रमुख रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता श्री चंद्रशेखर सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिलीप पाठक,राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविन्द कुमार गुप्ता,युवा नेता श्री पंकज यादव,राष्ट्रीय सचिव श्री पवन कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रवक्ता श्री लखन लाल राजौरिया प्रदेश महासचिव श्री जैगम उल इस्लाम,जिलाध्यक्ष सीतापुर श्री सचिन कुमार श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष लखनऊ आशीष यादव,जिला अध्यक्ष राम रहीश यादव व सीतापुर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता अपने-अपने विचार व्यक्त किए और पार्टी को आगे बढ़ाने, जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

Lucknow: क्या आपका SIR फॉर्म भर गया है, नहीं भरा है तो जल्दी करिए।

🔊 पोस्ट को सुनें विधायक की घर-घर दस्तक : लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow