
रिपोर्ट- संवाददाता मनीष यादव
खेतासराय, जौनपुर:- स्थानीय थाना क्षेत्र के कनवरिया गांव में दुर्गा पूजा पंडाल के भंडारे के दौरान मंगलवार शाम उस वक्त कोहराम मच गया जब 17 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम कुमार पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है। शुभम खुदौली इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। जानकारी के अनुसार शाम लगभग छह बजे पंडाल में महिलाएं पूड़ी बेल रही थीं। उजाले की कमी होने पर शुभम बोर्ड में बल्ब लगाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान तार का पिन उसकी उंगली से छू गया और वह करंट की चपेट में आ गया ग्रामीणों की मदद से उसे नजदीकी अलजफर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई शुभम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता लखनऊ में सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया वही मां का रोरोकर बुरा हाल है ,खबर से गांव में शोक की लहर है।

LIvetvexpress.in.net Online News Portal