रिपोर्ट,- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
सड़क पर जमे पानी के निकासी की मांग
जिले मेंसपा नेता अमित ने सड़क पर किया धान की रोपाई
बस्ती। बस्ती जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सदस्य एवं छात्र नेता अमित गोंड़ के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, स्थानीय नागरिकों ने महसो चौराहे के निकट जलभराव से भरी सड़क पर धान की रोपाई किया। मांग किया कि इस महत्वपूर्ण सड़क पर जल निकासी का समुचित प्रबन्ध कराया जाय। सड़क पर बरसात का पानी भर जाने से आवागमन में असुविधा हो रही है।
सड़क पर धान की रोपाई के बाद छात्र नेता अमित गोंड़ ने कहा कि बस्ती से महुली कस्बे को जोड़ने वाली सड़क अनेक स्थानोें पर जर्जर है और बरसात में आये दिन पानी भर जाने के कारण सड़क दुर्घटनायें होती रहती है। महसो चौराहे के निकट सड़क पर पानी भर जाने से व्यापारियों, स्कूल आने जाने वाले छात्रों को काफी असुविधा हो रही है। मांग किया कि तत्काल प्रभाव से सड़क से जल निकासी का प्रबन्ध कराया जाय।
सड़क पर धान की रोपाई में छात्र नेता अमित गोंड़ के साथ मुख्य रूप से विकास, गोपाल, अजय, राजकुमार मोदनवाल, रिकूं, नीरज, दुर्गेश, विशाल, इन्द्रजीत, अभिषेक आदि शामिल रहे।