रिपोर्ट – अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले में राम सहाय सिंह प्राइवेट आई.टी.आई. कॉलेज में आज विश्वकर्मा पूजा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक श्री रामप्रकाश एवं प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार त्रिपाठी सहित शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान निदेशक श्री रामप्रकाश ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को देवशिल्पी कहा जाता है। वे सृष्टि के प्रथम अभियंता और वास्तुकार माने जाते हैं। आज के युग में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और कौशल के प्रतीक हैं।
प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है बल्कि यह हमें परिश्रम, अनुशासन और सृजनशीलता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र यदि भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें तो निश्चित ही वे समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं।
पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया और छात्र-छात्राओं ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। कॉलेज परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए संस्थान को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री राम सहाय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, रजनी सिंह, आशुतोष तिवारी, अनुदेशक नगेंद्र प्रताप मिश्रा, अभय कुमार दुबे, मो तस्लीम,सोशल क्लब के संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, शांति सिंह इंटर कॉलेज से श्रीमती सरिता मिश्रा, रामकुमार श्रीवास्तव, रामचंद्र गौड़, दिव्या चौधरी, निशा वर्मा, कृष्ण कुमार प्रजापति, उदय प्रताप, राजन, सुजीत, विकाश, मोनू, निखिल, विजय, आरिफ, शिवा आदि लोग उपस्थित रहे।