रिपोर्ट- अनिल शुक्ला ब्यूरो बस्ती
भाजपा नेता जनवरी पांडे द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान कर दिया देश को संदेश
बस्ती। बस्ती जिले के हरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता चंद्रमणि पांडे द्वारा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी क्रम में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है, क्योंकि यह जरूरतमंद को जीवनदान देता है। जब यह यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर किया जाए तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह भाजपा कार्यकर्ताओं के राष्ट्र और समाज के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। भाजपा कार्यकर्ता केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के उत्थान और हर नागरिक को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए तन-मन-धन से तत्पर रहते हैं।”उन्होंने कहा कि “हम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। रामराज्य की स्थापना, हिन्दू राष्ट्र की प्रतिष्ठा और काशी व मथुरा जैसे पावन धरोहरों के उत्थान हेतु रक्त ही नहीं, अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने को सदैव तैयार हैं।इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी अमृता कुमार बर्मा ने कहा कि “वरिष्ठ नेता सुदामा जी समाजहित में हमेशा आगे रहते हैं। वे अब तक 12 बार रक्तदान कर चुके हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”कार्यक्रम में पल्लव श्रीवास्तव, रबी तिवारी, अंकुर सिंह, अवनीश शुक्ल, अमृत बर्मा, रोली सिंह, राकेश जायसवाल, विनय भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।