आज दिनाँक 26.07.2022 को ब्लैक पॉटरी फाउंडेशन, शीतला धाम, हुसैनाबाद, निज़ामाबाद, आज़मगढ़ में उत्तर प्रदेश डिज़ाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ, उ०प्र० की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला जी द्वारा प्रदेश के ब्लैक पॉटरी की कारीगर महिलाओं को स्वावलंबी एवं उनके कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने हेतु जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 400 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उषा बाजपाई, एनईसी सदस्य, राष्ट्रीय महिला मोर्चा, भाजपा द्वारा प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को भारत के जेम पोर्टल संबंधी बिंदुवार समस्त जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला जी ने अपने भाषण में उत्पादों को लोकल से ग्लोबल बनाने एवं अपने बनाए उत्पाद को सरकारी कार्यालयों तक सीधे बेच पाने के महत्व को विस्तार से बताया गया साथ ही यह भी बताया कि वर्ष 2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सरकारी विभागों में उपयोगार्थ सामग्री को निर्माताओं द्वारा एक ही स्थान पर उप्लब्ध कराने एवं खरीद मै पारदर्शिता के उद्देश्य से प्रारंभ जेम पोर्टल पर कुटीर स्तर पर कार्य कर रही सभी महिलाओं के उत्पादों को सीधे विक्रय करने हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा।
हमारी आज की महिला सक्षम है, सशक्त है , स्वावलम्बन की ओर अग्रसर है , हमारे प्रधानमंत्री जी के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के सपने को साकार करने के लिए , अपना योगदान देने के लिए कमर कस कर तैयार है !
श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला जी ने बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि छोटे छोटे स्वयं सहायता समूह व विभिन्न प्रकार की परंपरागत वस्तुओं का व्यापार करने वाले लोग भी इस पर रजिस्टर होकर अपने सामानों को खुले बाज़ारो में बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग में लगी महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है।
मुख्य अतिथि श्रीमती उषा बाजपाई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेम पोर्टल उद्योग जगत से जुड़ रही महिलाओं के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में श्री ऋषीकेश रॉय, जिला अध्यक्ष भाजपा, ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी हमारी इस पैतृक कला को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके लिए सभी आज़मगढ़ के वासी उनका आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार गोंड, जिला महामंत्री, भाजपा, श्री साहब शरण रावत, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग, श्री अभय शरण, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग, श्री सोहित प्रजापति, राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित एवं अन्य महानुभावों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया।