Breaking News
Home / BREAKING NEWS / बलिया:- थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक महिला को जान से मारने की नियत से फायर करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद ।

बलिया:- थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक महिला को जान से मारने की नियत से फायर करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद ।


मुकदमा वादी मनीष राजभर पुत्र गुलाबचन्द राजभर ग्राम नवादा पोस्ट जाम थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा दिनांक 25.07.2022 को दी गयी लिखित तहरीर  कि दिनांक 24.7.2022 को मेरी भाभी श्रीमती सविता देवी पत्नी हरिशचन्द राजभर तथा परिवार के सोनी देवी पत्नी केशव राजभर , रम्भा पत्नी अरबिन्द राजभर तथा अर्चना देवी पत्नी सूमन्त राजभर घर से गांव के बाहर चून्नू सिंह के बगीचे की तरफ शौच हेतु गयी थी समय करीब 8.30 बजे रात्रि शौच करके वापस घर आ रही थी कि रास्ते में केले के छोटे से बगान के पास पहुची तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी भाभी सविता देवी को पिछे से गोली मार दिया जिसके आधार पर थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 266/2022 धारा  307 IPC भादवि पंजीकृत किया गया था।

          श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे  अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के सफल पर्यवेक्षण में पुलिस उपा0 / प्रभारी  थाना रसड़ा श्री उस्मान  के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा  मु0अ0सं0 266/2022 धारा  307 IPC भादवि मे चल रहे वांछित की पतारसी सुरागरसी हेतु व0उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप मय हमराह उ0नि0 राम अनुराग शुक्ला,का0 अजीत यादव , का0 निलेश यादव व का0 सोनू रजक के साथ जाम चट्टी पर मौजूद थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित वांछित।

अभियुक्त गुलाब चंद राजभर S/O स्व0 तिलेश्वर राजभर R/O नेवादा जाम थाना रसड़ा जनपद बलिया

इस समय बर्रेबोझ पुलिया के पास मौजूद है इस सूचना पर हमराही कर्म0गण की मदद से  पुलिस टीम द्वारा बर्रेबोझ पुलिया के पास खड़े व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 15.45 बजे पकड़ लिया गया तथा नाम/पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो

अपना नाम गुलाब चन्द राजभर S/O स्व0 तिलेश्वर राजभर R/Oनेवादा जाम PS  रसड़ा बलिया

बताया तथा *जामा तलाशी में एक अदद .315 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस.315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त से शस्त्र रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका पकड़े गये व्यक्ति से दिनांक 24.07.22 की रात को ग्राम नेवादा में हुई घटना के सम्बन्ध में सख्ती से पूछा गया तो बताया कि मेरी बहु श्रीमती सविता देवी पत्नी हरिश चन्द मुझसे किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवाद करती थी। मुझे बहुत बुरा लगता था । इसलिए मैने अपनी बहु को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया तथा कल दिनांक 24.7.22 की रात्रि करीब 8.30 बजे बगीचे के पास अंधेरे में अपनी बहु सविता देवी पर पिछे से फायर कर दिया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। अभियुक्त को नियमानुसार थाना रसड़ा पर लाकर शस्त्र रखने के संबन्ध मे मु0अ0सं0 267/2022 धारा 3/25 Arm Act  थाना रसड़ा जनपद बलिया पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 – 266/2022 धारा 307 भादवि थाना रसड़ा जनपद बलिया।
मुकदमा पंजीकृत—
1. मु0अ0सं0 – 267/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. गुलाब चन्द राजभर S/O स्व0 तिलेश्वर राजभर R/Oनेवादा जाम PS  रसड़ा बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. बर्रेबोझ पुलिया के पास, दिनांक 25.07.2022, समय 15.45  बजे सायं थाना रसड़ा जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप थाना रसड़ा जनपद बलिया।
2. उ0नि0 राम अनुराग शुक्ला थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
3. का0 अजीत यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
4. का0 निलेश यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
5. का0 सोनू रजक थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

About MOHD IMRAN (EDITOR IN CHIEF)

Check Also

जनपद रायबरेली में पांचवें चरण को होगा मतदान, तिथियां निर्धारित।

🔊 पोस्ट को सुनें नामांकन अंतिम तिथि 03 मई, पत्रों की संवीक्षा 04 मई, नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow