
संवाददाता मनीष यादव
जौनपुर:-सोमवार को दिल्ली में हुए भीषण बम विस्फोट की घटना सबको हिला दिया है वहीं शोक व्यक्त करते हुए छात्र संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है और ऐसे समय में देश को एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

उक्त अवसर पर छात्र नेता दिव्यांशु सिंह साईं राम यादव अनुपम प्रजापति सोनू पटेल सिद्धार्थ जैशवाल साईं प्रसाद यादव अंकित पाल कन्हैया यादव विपुल मिश्रा सौरभ सिंह राघवेंद्र यादव, मोनू कुमार सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal