रिपोर्ट अर्जुन सिंह/ मैनपुरी
मैनपुरी /थाना कुर्रा में पंचायत सहायक ने तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत चंदरपुर विकासखंड जागीर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी में बीती शुक्रवार की रात को चोरों ने पंचायत घर को निशाना बनाकर पंचायत घर में रखा हजारों का सामान उड़ा ले गए।
चोर हर रोज की तरह पंचायत सचिवालय पर तैनात पंचायत सहायक कुमारी शिवम पत्नी अर्जुन सिंह हर रोज की तरह सुबह लगभग 9:45 पर ग्राम पंचायत सचिवालय पर पहुंची तो देखा पंचायत सहायक कक्ष व मीटिंग हॉल के ताले लगाने वाले कुंडे कटे हुए हैं।
और ताला जमीन पर पड़े हैं दरवाजा खोला तो देखा पंचायत सचिवालय में रखा दो बड़े बैट्री इनवर्टर व सीसीटीवी कैमरे की हाड़डेस्क गायब थी गनीमत यह रही के पंचायत सचिवालय में रखा कंप्यूटर व प्रिंटर सुरक्षित था।
मामले की सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित प्रकाश जौहरी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर व छविराम सिंह को दी गई खोजबीन के दौरान गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि पंचायत सचिवालय से 500 मीटर की दूरी पर कर्रा को जाने वाली सड़क किनारे बोरे से कुछ ढका हुआ है।
मौके पर जाकर देखा तो इनवर्टर व लगभग 100 चाबियां व ताला काटने के कुछ उपकरण एक टीशर्ट और तौलिया बोर से ढके हुए थे।
जिसकी सूचना थाना कुर्रा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने चाबियां में ताला काटने के उपकरण साथ ले गई तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।