
रिपोर्ट- समीर नक़वी संवाददाता लखनऊ
लखनऊ के थाना विकास नगर क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। 30 दिसंबर को हुई इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में विकास नगर पुलिस टीम को कड़ी मेहनत और लगातार मुशक्कत के बाद सफलता मिली।
पुलिस टीम ने इस मामले में करीब 1289 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया, जिसके बाद हत्या में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस जटिल मामले के खुलासे में थाना विकास नगर की पूरी पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्तों का मृतक लालाराम से पूर्व में विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते तीनों आरोपियों ने आपस में साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अभियुक्त मृतक की जेब से 7240 रुपये निकालकर फरार हो गए थे।

हालांकि, पुलिस की सतर्कता, मेहनत और तकनीकी जांच के दम पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं —
सोनू, धनराज और राहुल उर्फ शिवा।
विकासनगर पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है और यह एक बार फिर साबित करता है कि अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी से वारदात को अंजाम दें, कानून के हाथ लंबे होते हैं।
LIvetvexpress.in.net Online News Portal